वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर. बिलासपुर में एक रिक्शा चलाने वाले के बेटे ने सीजी पीएससी में सफलता हासिल की है. इंजीनियर बनने के बाद भी युवक को प्रतियोगी परीक्षा वह टेलरिंग करता था. अब उसकी किस्मत ने पलटी मारी है, और उसका चयन पीएससी परीक्षा में सहायक आयुक्त के पद पर चयन हुआ है.
CG PSC 2020 का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें तखतपुर के विजय कैवर्त का चयन पीएससी सहायक कर आयुक्त (GST Officer) पद पर हुआ है. उसके पिता कुलदीप कैवर्त रिक्शा चलाकर अपने बच्चे का पालन पोषण किया, उन्होंने अपने बच्चों को ऐसा संस्कार दिया, जिससे वह काबिल बन अपनी अलग पहचान बना सके. पिता की इस सीख को विजय ने को मेहनत करना सिखाया, वह खुद टेलरिंग करने लगा, लेकिन पढ़ाई भी करता रहा, आखिरकार उसे सफलता मिली, और सहायक कर आयुक्त के रूप में चयन हुआ है.
विजय कैवर्त ने एक निजी यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की. इसके बाद कॉम्पिटिटिव एक्जाम की तैयारी करता रहा. विजय कैवर्त ने बताया कि वह सफलता के लिए केवल परिश्रम ज़रूरी है.
टेलरिंग के साथ वह 5 घंटे पढ़ाई करता था. चौथी बार में मेंस की परीक्षा में उसे 21 वां रैंक पाया है. विजय जब 3 साल का था, तब उसके मां की मौत हो गई, जिसके बाद बड़ी बहन ने मां की तरह उसे पाला, और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया.