रायपुर. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने कर्जमाफी के बाद भी किसानों को नो ड्यूस नहीं देने के मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की. लेकिन मांग नहीं माने जाने पर बीजेपी विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए वाक आउट किया.

बीजेपी विधायकों ने स्थगन पर चर्चा कराए जाने की मांग की. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में सहकारी समितियां किसानों को नो ड्यूस नहीं दे रही है. इससे किसान आक्रोशित हैं. सरकार ने विज्ञापन छपवाकर कहा कि हमने दस दिनों के भीतर कर्जमाफी की है. यदि कर्जमाफी हो गई है, तो किसानों को नो ड्यूस क्यों नहीं दिया जा रहा है? विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि प्रदेश भर में किसानों को स्थिति दयनीय होती जा रही है. खाद्य बीज का संकट है.किसान हताश है. परेशान है.

अजय चन्द्राकर ने कहा कि जहां जहां रबी फसल ली जा रही है, वहां किसान भटक रहे हैं. यह हालात सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रही है. किसानों के इस अहम मुद्दे पर सब काम रोककर तत्काल चर्चा कराई जाए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर महासमुंद के किसान धरने पर बैठे हैं.