CG Weather News : रायपुर : छत्तीसगढ़ में साल 2025 ने ठंड के साथ दस्तक दी है. प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री सुकमा में दर्ज किया गया है. वहीं पेंड्रारोड सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. पेण्ड्रारोड में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, अंबिकापुर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जगदलपुर में पारा सामान्य से 6.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. दुर्ग में 16.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज तापमान गिरेगा. हवा उत्तर दिशा की ओर हो चुकी है. मौसम साफ रहने की संभावना है. सरगुजा संभाग के एक दो पैकेट में हल्की से मध्यम फॉग रहने की संभावना है. राजधानी में भी ठंड बढ़ेगी, लगभग 2 डिग्री की गिरावट तापमान में हो सकती है.
रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक