CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंडी का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के चलते राज्य में अच्छी ठंड पड़ रही है. तापमान में गिरावट के कारण लोगों को दिन में भी गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे है. आज भी प्रदेश में न्यूमतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान 32 डिग्री तापमान सुकमा में और सबसे कम तापमान 5.2 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी क्षेत्र में शीतलहर जैसी परिस्थिति बन सकती है. न्यूमतम तापमान में बढ़ते क्रम में रहेगा. राजधानी में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है. अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि होने की सम्भावना है.

राजधानी रायपुर में आज मौसम साफ़ रहने वाला है. आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दो दिनों के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है.