रायपुर। सेंट्रल जीएसटी ने फर्जी जीएसटी इनवॉइसिंग के जरिए चूना लगाने वाले कारोबारियों पर नकेल कसते हुए बुधवार को सात संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है.

इस संबंध में सेंट्रल जीएसटी रायपुर के प्रिंसिपल कमिश्नर अतुल गुप्ता ने जानकारी दी. जिन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें बिजोटिक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डन ट्रेडर्स, एआरएल ट्रेडिंग कंपनी, देवी ट्रेडिंग कंपनी, बद्री इंटरप्राइजेस, कुमार ट्रेडर्स और सिंग ब्रदर्स शामिल हैं.

इन संस्थानों ने सामग्रियों का हस्तांतरण किए बगैर ही छत्तीसगढ़ के भीतर और बाहर आईटीसी इनवाइसेस लिया और पास किया है. प्रिंसिपल कमिश्नर ने जल्द ही इन संस्थानों के पीछे शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें :