रायपुर: जनसम्पर्क विभाग ने अपनी नई वेब साइड www.new.dprcg.gov.in का शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के हाथो से किया,नई वेबसाइट को पुरानी वेबसाइट से और ज्यादा आकर्षण बनाया गया है, इसमें शासकीय आयोजनों सहित राज्य शासन के विभिन्न विभागों की प्रदेश और जिला स्तरीय गतिविधियों के बारे में प्रेस विज्ञप्तियां (समाचार), फोटोग्राफ्स, वीडियो क्लिपिंग आदि और भी अधिक सुरूचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित किए जा रहे हैं।कुछ दिनों में पुराने जनसम्पर्क विभाग के url नई साइट में वापस शिफ्ट कर दी जाएगी, पुराने साइट के डाटा भी उपलब्ध रहेंगे,मुख्यमंत्री ने नई वेबसाइट के लिए जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के संचालक और संयुक्त सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।