सुप्रिया पांडे,रायपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले ही प्रत्याशी चयन करने की तैयारियां तेज हो गई है. 18 अक्टूबर को चेंबर कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में एकता, विकास और प्रगति पैनल से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें कि इस बार वर्तमान अध्यक्ष जितेंन्द्र बर्लोटा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.

कैट के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि पहले हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अमर परवानी को उम्मीदवार बनाया जाए. क्योंकि उनमें कुशल नेतृत्व क्षमता है. वे पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और व्यापारियों को यदि आधी रात में भी किसी चीज की जरूरत हो, तो वो पूरा करते है. हालांकि इस बात पर उन्होने हामी नहीं भरी है.

चुनाव को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेंन्द्र बर्लोटा का कहना है कि वे इस बार अध्यक्ष के पद पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. तीन वर्षों से जिम्मेदारी निभाई है. अब किसी और को मौका देना चाहिए. एक अध्यक्ष के लिए तीन वर्ष बहुत होता है.

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि कार्यकारिणी के बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. यदि प्रत्याशी तय करने की बात है, तो हमारे व्यापारी एकता पैनल के द्वारा अभी प्रत्याशी तय नहीं है. बैठक के बाद नामों पर विचार होगा.

इस मामले में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी बताते है कि नाम को लेकर व्यापारियों ने अपनी बात रखी है. आपसी चर्चा के बाद मेरे नाम पर सहमति बनी है, लेकिन मैंने अब तक इस पर मंजूरी नहीं दी है.

बताया जा रहा है कि पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल में करीब 3 हजार नए सदस्य बने थे. पहले 14 हजार सदस्य थे, जो अब 17 हजार के करीब हो गए हैं. अंतिम कार्यकारिणी की बैठक में जो भी नए सदस्य बनेंगे, उनको मतदान का अधिकार नहीं रहेगा. अगर चुनाव तीन माह के अंदर होगा, तो चुनाव से 6 महीने पहले जो भी सदस्य बने हैं, उनको मतदान का अधिकार रहेगा.

बता दें कि कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. साथ ही चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिए जाएंगे. चैंबर के अधिकारियों की नियुक्ति करने के बाद चुनाव कराया जाना अनिवार्य होता है. मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल दिसंबर में खत्म होने वाला है.