Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने उस बॉलर का नाम भी बताया है, जो बुमराह की कमी पूरी करेगा.
Champions Trophy 2025: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म कर ली है. अब 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नया मिशन है. भारतीय टीम 20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. हालांकि, टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी है. बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब सवाल यह है कि बुमराह की जगह टीम इंडिया के पेस अटैक का नेतृत्व कौन करेगा? हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि मोहम्मद शमी इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं.
बुमराह की जगह शमी पर भरोसा
कोच गौतम गंभीर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह जैसे मारक गेंदबाज की कमी को शमी पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा ‘मोहम्मद शमी वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उनके पास अनुभव और क्षमता है. बुमराह की गैरमौजूदगी उनके लिए एक बड़ी चुनौती और मौका दोनों है, जिसे वो जरूर पूरा करेंगे.’ गंभीर ने अन्य गेंदबाजों को भी इस स्थिति को अपने लिए एक बड़ा अवसर बताया.
बुमराह की चोट बड़ा झटका, लेकिन टीम तैयार (Champions Trophy 2025)
गौतम गंभीर ने माना कि जसप्रीत बुमराह की चोट ने भारतीय टीम की संभावनाओं को प्रभावित किया है. साथ ही गंभीर ने इसे टीम के बाकी गेंदबाजों के लिए खुद को साबित करने का मौका बताया. उन्होंने कहा ‘हम जानते हैं कि बुमराह हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे, लेकिन, उनके ना होने पर दूसरे गेंदबाजों को कदम उठाने और देश का नाम रोशन करने का मौका मिलेगा.’
शमी के अनुभव पर विश्वास
कोच गंभीर ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका अनुभव और फिटनेस टीम के लिए बूस्ट साबित होगी. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के दौरान शमी के वर्कलोड को मैनेज करने की बात कही. गंभीर ने कहा ‘इंजरी के बाद शमी की वापसी टीम के लिए एक सकारात्मक संकेत है. हमने इंग्लैंड सीरीज में उनके वर्कलोड का ध्यान रखा, ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट रहें.’ बता दें कि शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में केवल 2 वनडे और 2 टी20 मैच खेले थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड (Champions Trophy 2025)
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
ट्रैवलिंग रिजर्व- यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे
- ED Raid Update : मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर करीब 12 घंटे चली ईडी की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज और मोबाइल जब्त
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें