रायपुर। नया रायपुर को हरित क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसकी शुरूआत आठ साल पूर्व की गई थी. नया रायपुर में छोटे बड़े आकार के वृक्षों से भरे घने क्षे़त्र विकसित किये जा रहे हैं. नया रायपुर स्थित राजधानी परिसर में चंदन वन  विकसित किया गया है.
पूर्व राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने 7 नवंबर 2012 को चंदन का पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की थी. 2.5 एकड़ क्षेत्र में चंदन वन का विकास किया गया है जहां 2012 चंदन के वृक्ष हैं. चंदन वन का विकास और देख-रेख वन विभाग द्वारा किया जा रहा है.
नया रायपुर में विगत वर्षों में लगभग सवा आठ लाख पौधे लगाए गए हैं. यहाँ 390 हेक्टेयर क्षेत्र में ब्लाॅक प्लांटेशन तथा 92 किमी पथ एवं मीडियन वृक्षारोपण किया गया है. नया रायपुर में कुल 27 फीसदी क्षेत्र हरित है.