चंदौली. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली पहुंचे. यहां पीड़ित परिवार से मिलकर सहानुभूति और ढाढंस बंधाया. अखिलेश यादव ने कहा कि ये राज्य को कहां लेकर जा रहे हैं. हमें इनकी जांच पर भरोसा नहीं है. आरोपी पुलिसकर्मियों पर बुलडोजर कब चलेगा? प्रदेश की पुलिस दबिश नहीं दबंगई दिखाने जाती है.

सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी की डबल इंजन भाजपा सरकार में अपराध का मीटर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. लड़की की जान गई है. पुलिस ने जान ली है. यह हाथरस जैसी घटना का दुहराव है. आरोपियों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर करवाई हो. सरकार मामले की निष्पक्ष जांच कराए. न्याय मिलने तक समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को विधिक सहायता और आर्थिक मदद मुहैया कराएगी.

ज्ञानवापी प्रकरण के सवाल पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू-मुस्लिम करते हैं. ये लोग समाज में नफरत का जहर घोलने वाले लोग हैं. पब्लिक का ध्यान जरूरी मुद्दों से भटकाने के लिए लोगों को लड़ाने का काम किया जा रहा है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सैयदराजा थाने से शराब की अवैध तस्करी जारी है. पुलिस को सत्ता और लोकल विधायक का सह मिला हुआ है. पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दी जाए.

इसे भी पढ़ें – रेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म : आरोपी SHO गिरफ्तार, पीड़िता के परिवार से मिले अखिलेश यादव, कहा- यहां अपराधियों को खुली छूट

बता दें कि चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में 1 मई की दोपहर पुलिस दबिश के दौरान जिला बदर के आरोपी कन्हैया यादव की पुत्री निशा यादव उर्फ गुड़िया की मौत हो गई थी. इसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है. परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने युवती पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवालों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक