चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- 3 जिलों के अधिकारियों के साथ सीएम साय ने की सरकारी कामकाज की समीक्षा, मुख्यमंत्री ने कहा- विकसित छत्तीसगढ़ बनाने सभी निष्ठा से करें कार्य
- रिहायशी इलाके में घुसा भालू, घरों में जाने की करने लगा कोशिश, सामने आया खौफनाक Video
- योगी सरकार के नीति की असर : दिल्ली और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ ई-व्हीकल में यूपी बना नंबर वन
- लापरवाही की भी हद है! जर्जर कमरे में रखकर मतदान पेटियां भूला प्रशासन, पंचायत चुनाव में मंगवाया गया था ballot box, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
- ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बोले- युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है