चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- रंग लाई CM नीतीश की हरियाली मुहिम, वन महोत्सव में अब तक 1.39 करोड़ पौधे लगे, 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
- यात्री प्रतिक्षालय में प्रेमी जोड़े का मिला शव: स्टेशन पर मचा हड़कंप, कीटनाशक दवाई और सल्फास की डिब्बियां बरामद, जताई जा रही ये आशंका
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गड़बड़ घोटाला: न पैसा और न ही सामान, फिर भी ब्याज चुका रही महिलाएं
- Today’s Top News : तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर, शराब घोटाला केस में 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी, 19.65 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गैंगरेप के बाद शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- आरा में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला, चश्मदीद ने सुनाई दर्दनाक दास्तां