चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-10 में हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दोनों आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लेकर आएगी. पंजाब के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पिछले हफ्ते ही इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाल ही में अमृतसर की अदालत में पेशी के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
दरअसल, कल हुई सुनवाई के दौरान यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि चंडीगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों विशाल मसीह और रोहन मसीह का रिमांड लेने के लिए अमृतसर जिला अदालत में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद अदालत ने दोनों को सुनवाई के बाद जेल भेज दिया. अब चंडीगढ़ पुलिस ने उनका रिमांड लेने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही अमृतसर की अदालत में अर्जी दाखिल कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
SSOC ने 8 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनका रिमांड हासिल किया था. गिरफ्तारी के समय रोहन और विशाल के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद हुई थी, जिसे ड्रोन के माध्यम से सीमा पार से लाया गया था. अदालत ने दो बार रिमांड मिलने के बाद अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जम्मू-कश्मीर भागने की कर रहे थे तैयारी
SSOC ने पिछले हफ्ते दोनों आरोपियों विशाल और रोहन मसीह को गिरफ्तार किया था. रोहन, अमृतसर के रमदास इलाके का निवासी है, जबकि विशाल मसीह डेरा बाबा नानक का रहने वाला है. वारदात के बाद ये दोनों जम्मू-कश्मीर भागने की योजना बना रहे थे. पंजाब SSOC की टीम ने रोहन को अमृतसर बस स्टैंड से और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
- केजरीवाल से अधिक धनवान हैं प्रवेश वर्मा: चुनावी हलफनामे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा, BJP प्रत्याशी पर 62 करोड़ का कर्ज, जानें पूर्व CM के बेटे की नेटवर्थ
- AirTags and Jiotag Go: सिर्फ चाबी और वॉलेट के लिए नहीं, इन 5 गजब के उपयोगों के बारे में आपने शायद सोचा भी नहीं होगा…
- One Year B.Ed: एक साल में करें बीएड, 10 साल बाद फिर से फिर से शुरू हो रहा यह कोर्स, लागू होंगी नई शर्ते, सिर्फ इन छात्रों को ही मिलेगा मौका
- IND vs ENG T20I: इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा धमाका करेंगे हार्दिक पांड्या? निशाने पर है शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड
- रायबरेली में खूनी खेल : धारदार हथियार से किसान की हत्या, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर