रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसानों के मुद्दे को लेकर खेत सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा नेता और पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस सत्याग्रह की शुरुआत की है. चंद्रशेखर साहू किसानों की मांगों को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र अभनपुर के दादरझोरी गांव में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.

चंद्रशेखर साहू सबसे पहले वह बजरंगपुर पहुंचे वहां एक किसान जिसकी फसल खराब हो गई, उसके खेत से पदयात्रा करते हुए दादरझोरी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की मांगों को लेकर अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया.

यह है प्रमुख मांगें

पूर्व कृषि मंत्री की सबसे बड़ी मांग धान खरीदी को लेकर है. उनकी मांग है कि 1 नवंबर से सरकार धान खरीदी शुरू करें. उनका कहना है कि सरकार द्वारा धान खरीदी को लेकर जो तिथि निर्धारित की गई है, उस तिथि तक किसानों को भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए उन्होंने तत्काल धान खरीदी शुरू करने की सरकार से मांग की है.

उनकी दूसरी मांग बीते दिनों अभनपुर और दुर्ग जिले में आत्महत्या करने वाले किसानों से जुड़ी है, उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है इसके अलावा परिवार के एक एक सदस्य को रोजगार देने की मांग रखी है.

इसके अलावा मार्केट में बिकने वाली कृषि दवाइयों के लिए एक टास्क फोर्स बनाने की मांग की है, ताकि मार्केट में नकली दवाइयां ना बिक सकें. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने इस दौरान कहा कि खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली कांग्रेस सरकार के कार्य कहीं से भी किसान हितैषी नहीं लगते, बल्कि किसान विरोधी नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जिन किसानों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई थी अब कांग्रेस उन्हीं किसानों से दूरियां बना रही है.