हेमंत शर्मा,रायपुर. राजधानी में अब विधानसभा घेराव के स्थान को लेकर लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी है. इस बार पंडरी और मोवा के लोगों ने अवंती बाई चौक के पास बैठकर धरना दिया है. इस धरने में बीजेपी के पार्षद भी शामिल हैं. इन लोगों की प्रशासन से मांग की है कि विधानसभा घेराव का स्थान बदला जाए, क्योंकि विधानसभा घेराव के समय पंडरी से लेकर अवंती बाई चौक तक का रास्ता बंद कर दिया जाता है. जिससे इलाके के लोगों को परेशानाी का सामना तो उठाना ही पड़ता है, साथ ही घेराव के समय दुकानें भी बंद करनी पड़ती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
बता दें कि स्थानीय लोगों का नाराजगी का कारण उनका दुकान के पास और इलाके में होने वाले विधानसभा घेराव है. क्योंकि जब किसी भी राजनैतिक दल द्वारा विधासभा घेराव किया जाता है. तब पंडरी से लेकर अवंतीबाई चौक तक ही किया जाता है. हालांकि चौक से विधानसभा दूर है,लेकिन पुलिस द्वारा यहीं पर बैरीकेट बनाकर रोक दिया जाता है.
ऐसे में ये रास्ता पूरी तरह जाम होता है और पूरा दिन आस-पास के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्ञात हो कि राज्य में इसी वर्ष चुनाव है. ऐसे में विपक्षी दलों द्वारा कुछ महीनों के अंतराल में विधानसभा घेराव किया जाता रहा है. यहां तक की अगले कुछ दिनों में भी राजनैतिक दल,कोटवार संघ ने विधानसभा घेराव की योजना बनाई है. जिससे स्थानीय लोगों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.