रायपुर. मां लक्ष्मी हमे धन, ऐश्वर्या, सम्पनता प्रदान करती है. शास्त्रों में ऐसे कई धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र मिलते हैं जिन्हे सिद्ध कर हम अपने सांसारिक जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, आपको लक्ष्मी मंत्र जाप 108 बार नित्य जपना है और वो भी अपनी राशि अनुसार, राशि अनुसार 12 सरल बीज मंत्र से मां लक्ष्मी की कृपा जल्द पा सकते हैं. Read More – ठंड में हर दिन आपकी बाइक भी पड़ जाती है बंद, तो अपनाएं ये पांच टिप्स, हमेशा आएगी काम …

राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्र जपने के नियम

मंत्र जाप के समय गाय के शुद्ध घी का दीपक पूरे समय जलते रहना चाहिए. कम से कम 11 माला का जाप अवश्य करें. मंत्र जाप कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठकर करें तो बेहतर रहेगा. मंत्र जाप के बाद माला को पूजा स्थान पर रखें. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

मेष राशि – इस राशि के लोग स्फटक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ऐं क्लीं सौं:

वृषभ राशि -इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ऐं क्लीं श्रीं

मिथुन राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? क्लीं ऐं सौं:

कर्क राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ऐं क्लीं श्रीं

सिंह राशि -स राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ह्रीं श्रीं सौं:

कन्या राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? श्रीं ऐं सौं:

तुला राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ह्रीं क्लीं श्रीं

वृश्चिक राशि -इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ऐं क्लीं सौं:

धनु राशि- इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ह्रीं क्लीं सौं:

मकर राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:

कुंभ राशि- इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं

मीन राशि – इस राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जाप करें- ? ह्रीं क्लीं सौं: