ChatGPT Privacy Settings: अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, चाहे मस्ती के लिए, पढ़ाई के लिए या किसी पर्सनल काम के लिए, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कई बार लोग चैट करते समय अनजाने में अपनी निजी जानकारी भी लिख देते हैं. ऐसे में अगर प्राइवेसी का ध्यान न रखा जाए, तो आपकी बातचीत गलती से किसी और के सामने आ सकती है.
हाल के समय में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ChatGPT की बातचीत गूगल जैसे सर्च इंजन पर दिखने लगी थी. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सेटिंग्स को एक बार ध्यान से चेक करें और जरूरी बदलाव करें.
Also Read This: AI से कौन सी नौकरियों को है सबसे ज्यादा खतरा? Microsoft की स्टडी में पूरी लिस्ट आई सामने

ChatGPT Privacy Settings
ChatGPT का इन्कॉग्निटो मोड: आपकी बातचीत रहेगी प्राइवेट (ChatGPT Privacy Settings)
OpenAI ने ChatGPT यूजर्स को एक खास फीचर दिया है, Chat History & Training नाम का विकल्प. ये फीचर ऐसा है जैसे आप ChatGPT को इन्कॉग्निटो मोड में चला रहे हों. जब आप इस सेटिंग को बंद कर देते हैं, तो आपकी बातचीत को AI ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता. साथ ही, ये चैट्स 30 दिन के बाद अपने आप डिलीट भी हो जाती हैं.
कैसे करें Chat History OFF
- ChatGPT में लॉग इन करें
- नीचे बाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें
- Settings पर जाएं
- Show Data Controls का विकल्प चुनें
- वहां से Chat History & Training को OFF कर दें
ध्यान रखें, OFF करने के बाद भी आपकी चैट तुरंत नहीं हटेगी. वो 30 दिन तक सिर्फ सुरक्षा जांच के लिए सेव रहेगी.
Also Read This: सस्ते हुए Samsung, Redmi और Acer के 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी, जानिए कौन-सा है बेस्ट डील
Shared लिंक से भी हो सकती है परेशानी (ChatGPT Privacy Settings)
ChatGPT में “Share” बटन होता है, जिससे कोई भी चैट का पब्लिक लिंक बन जाता है. अगर आपने कभी चैट शेयर करते वक्त “Make this chat discoverable” पर क्लिक किया है, तो हो सकता है कि आपकी पर्सनल बातें ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हों.
हालांकि OpenAI ने अब ये ऑप्शन बंद कर दिया है, लेकिन अगर पहले आपने कोई लिंक शेयर किया है, तो उसे डिलीट करना बेहतर होगा.
Shared Chat Links ऐसे हटाएं
- Settings में जाएं
- Data Controls पर क्लिक करें
- Shared Links के पास Manage ऑप्शन चुनें
- वहां से सभी शेयर की गई चैट्स देखें और जिनका पब्लिक में रहना सही नहीं लगता, उन्हें हटा दें
Also Read This: जल्द लॉन्च होगा पहला In-Built Fan वाला गेमिंग फोन!
क्या कहता है OpenAI? (ChatGPT Privacy Settings)
OpenAI साफ कहता है कि आपकी बातचीत को पूरी तरह गोपनीय नहीं माना जाता. कुछ कानूनी मामलों में आपकी चैट्स जांच एजेंसियों के साथ साझा की जा सकती हैं. ऐसे में अगर आप कोई संवेदनशील विषय पर चर्चा कर रहे हैं, तो बेहतर है कि आप Chat History को OFF रखें और किसी के साथ चैट लिंक शेयर न करें.
ChatGPT एक मज़ेदार और उपयोगी टूल है, लेकिन जब बात प्राइवेसी की हो तो थोड़ी सावधानी ज़रूरी है. बस कुछ सेटिंग्स को अपडेट करके आप अपनी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं. अभी सतर्क रहेंगे, तो आगे किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है.
Also Read This: WhatsApp में अब अंधेरे में भी खींचें शानदार तस्वीरें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें