रायपुर। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. इसके लिए अब प्रदेश के तमाम थाना क्षेत्रों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयारी की जा रही है.
चुनाव के मद्देनजर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के तमाम थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर उनके थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची को कारणों के साथ चिन्हित कर चुनाव सेल में जमा कराने कहा है.