यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी शहर के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां उनके परिचितों को फोन लगाकर आरोपियों ने पैसों की मांग की. जिनके पास फोन गया उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से मोबाइल नंबर 9038121777 से फोन लगाकर पैसे की मांग की जा रही है. कभी कहा जाता है कि विधायक संदीप जायसवाल बोल रहा हूं, पैसे की जरुरत थी इस नंबर पर यूपीआइ कर दो. ऑफिस से कर्मचारी भेजकर बाद में वापस करवा दूंगा. वहीं कुछ लोगों को विधायक का पीए बताकर पैसे की मांग कर रहे हैं.

मुड़वारा विधानसभा से भाजपा विधायक संदीप जायसवाल ने कोतवाली थाने में शिकायत पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि दोपहर तक आठ से दस लोगों को फोन लगाकर पैसे की मांग की गई. इसकी जानकारी लगते ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके अलावा सोशल मीडिया में मैसेज भेजकर ऐसे फोन आने पर पैसे नहीं देने की बात कही गई है. हालांकि अब तक किसी ने पैसे नहीं दिए हैं.

आपको बता दें कि विधायक संदीप जायसवाल के नाम पर कई लोगों को फोन कॉल कर कर पैसे की मांग की जा रही थी. जिसकी शिकायत विधायक ने कोतवाली थाने पर दी है और कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि उस नंबर की लोकेशन महाराष्ट्र की बताई जा रही है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.