रायपुर. आए दिन नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लूटने का मामला देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक मामला थाना पंडरी रायपुर में भी दर्ज करवाया गया था. जहां आरोपी ने युवक- युवतियों को खुद को अपर कलेक्टर बताया था और उसने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि प्रार्थी सर्वेश्वर साय पैकरा ने नौकरी दिलाने के नाम से ठगी करने के मामले में आरोपी मुजाहिद अनवर उर्फ एम.डी. अनवर निवासी खुण्डा उदारि थाना लुण्ड्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया कि आरोपी खुद को अंबिकापुर अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा बताकर उसे लगातार फोन करता था. आरोपी विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती करने का अश्वासन देकर प्रार्थी और उसके रिश्तेदारों से 23 लाख रुपए से अधिक की रकम लेकर फरार हो गया था.

शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी. पुलिस को तलाशी के दौरान जानकारी मिली की आरोपी धोखाधड़ी के दूसरे मामले में जशपुर जेल में बंद है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रायपुर न्यायालय के प्रोडक्शन वारंट को जारी किया गया था, जिसे जिला जेल जशपुर से विधिवत प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी ने धोखाधड़ी की रकम से 2 इनोवा गाड़ी खरीदी थी, जिसे उसने अपने भाई के नाम से लिया था. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा