सरगुजा। अंबिकापुर के आसपास के भोले-भाले युवाओं को कपड़ा बिक्री कराने का झांसा देकर उनसे ढाई लाख रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. गांधीनगर पुलिस ने वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कपड़ा बिक्री के नाम पर ठगी
गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि कंपनी द्वारा अम्बिकापुर से लगे ग्रामीण इलाकों से आने वाले युवकों को कपड़ा बिक्री कराने और उसके बदले में अच्छा कमीशन का प्रलोभन देकर लगभग ढाई लाख रूपये की ठगी की गई थी, जिसकी शिकायत पीड़ितों ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें: सदन में गूंजा युवती को कार से फेंकने का मुद्दा: नशे की हालत में सड़क पर मिली थी लड़की, लेकिन पुलिस बता रही है कुछ और कहानी !
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई. ओडिशा के झारसुगड़ा से सोविंद जायसवाल और आलोग गुप्ता नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उनसे पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नौकरी के बदले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से हुई करीब 4 करोड़ की ठगी, पुलिस को बताने से डर रही हैं कार्यकर्ताएं
पुलिस का यह भी कहना है कि मामले में और खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों को पकड़ने में अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में समीनुल फिरदौसी, अतुल सिंह, अमरेश सिंह झाड़सुगुड़ा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सरगुजा लाए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक