अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 2 चीतों ने अपना पहला शिकार कर लिया है। दोनों चीतों ने एक चीतल को अपना निवाला बनाया है। जिसका वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

चीतों को छोटे बाड़े में क्वारंटाइन रखने के बाद दो नर चीतों को शनिवार को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। जहां पर उनके शिकार के लिए चीतल सांभर हिरण सहित तमाम वन्यजीव मौजूद है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका देश के नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा था। जिन्हें 1 महीने के लिए क्वारंटाइन किया जाना था, लेकिन टास्क फोर्स के अधिकारी कर्मचारियों के साथ तीन बार कूनो वन मंडल के अधिकारी और नामीबिया से आए एक्सपर्ट के साथ बैठक होने के बाद भी सहमति नहीं बनी।

CM से मिलने के बाद वन मंत्री के बदले सुर: चीतों को बाड़े में छोड़ने पर कहा- ये इंटरनेशनल टास्क फोर्स का निर्णय, जिसका मैं सदस्य नहीं हूं

इस वजह से 50 दिन बीत जाने के बाद दो नर चीतों को 5 नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़ा गया। चीतों को बड़े-बाड़े में छोड़े जाने के दो दिन बाद ही यानी कि 7 नवंबर को दोनों चीतों ने मिलकर शिकार के लिए बिछाए गए जाल में एक चीतल फंस गई। तभी दोनों चीतों ने उसका शिकार कर दिया।

गांव के पास शहद पीने पेड़ पर चढ़ा भालू, दशहत में ग्रामीण, देखिए VIDEO

भारत में आए मेहमानों ने 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद पहला शिकार किया है। इसकी जानकारी कूनो प्रबंधक ने दी है। उन्होंने कहा है कि चीतों के शिकार करने का वीडियो भी हमने केंद्र सरकार को भेज दिया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने टि्वटर पर शेयर किया है।

कूनो प्रबंधक प्रकाश वर्मा ने बताया कि 5 नवंबर को दो नर चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। इन दोनों चीतों ने आज पहला शिकार भी कर लिया है। दोनों चीतों ने मिलकर चीतल को निवाला बनाया है, दोनों ही चीतें पूरी तरह कूनो के माहौल में ढल चुके हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus