IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिग चैंपियन गुजरात को हराकर चेन्नई चैंपियन बना. सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाकर मुंबई इंडियस की बराबरी कर ली है. ऐसे में अब दोनों टीमों के नाम 5-5 खिताब हो चुके हैं. फाइनल मुकाबला जीतते ही चेन्नई की टीम पर जमकर पैसों की बरसात हुई. वहीं हार के बाद भी गुजरात मालामाल हो गया. इतना ही नहीं फाइनल न पहुंच पाने वाली 2 टीमों को भी मोटी रकम मिली है.

किस टीम को कितना पैसा

आईपीएल का खिताब जीतते ही सीएसके को 20 करोड़ की बड़ी रकम मिली है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ को चेक दिया गया. वही टॉप 4 में तीसरे नंबर पर रही मुंबई को 7 करोड़ और चौथे पायदान पर रही लखनऊ को 6.5 करोड़ रुपये मिले हैं.

खिलाड़ियों पर भी बरसा पैसा

शुभमन गिल (ऑरेंज कैप) 10 लाख
मोहम्मद शमी (पर्पल कैप) 10 लाख
यशस्वी जायसवाल (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन) 10 लाख
शुभमन गिल (गेम चेंजर ऑफ द सीजन) 10 लाख
फाफ डु प्लेसिस (सीजन में सबसे ज्यादा 36 छक्के) 10 लाख
ग्लेन मैक्सवेल (स्ट्राइकर ऑफ द सीजन) 10 लाख
राशिद खान (कैच ऑफ द सीजन) 10 लाख
शुभमन गिल (मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर) 10 लाख
शुभमन गिल (रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन) 10 लाख
फाफ डु प्लेसिस (लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन) 10 लाख
वानखेड़े और ईडन (पिच एंड ग्राउंड) 50 लाख