शशांक द्विवेदी, खजुराहो(छतरपुर)। मध्यप्रदेश के छतरपुर राजनगर में हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। नगर परिषध अध्यक्ष ने असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अधिकारी मामले को दबा रहे है। वहीं पुलिस ने कहा कि किसी जानवर ने पंजा मारा है।

राजनगर के जलसेना तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की दो प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने असामाजिक तत्वों पर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी पर रामभद्राचार्य का निशाना, कहा- वे बौखला गए हैं, विपक्षी नेता को ऐसा बचकाना बयान शोभा नहीं देता

नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है कि असामाजिक तत्व क्षेत्र में लगातार आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिशें जारी हैं और प्रशासन इन गंभीर मामलों पर पर्दा डाल रहा है। उन्होंने तत्काल पुलिस और एसडीओपी को मामले में कार्रवाई करने की मांग की हैं।

अगर किसी जानवर ने पंजे मारे तो क्या उसकी बजरंग बली महाराज जी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी क्या ? हमे ये समझ नहीं आ रहा है कि कोई पशु बार बार प्रतिमा पर पंजे क्यों मार रहा है ? प्रशासन के लोग घटना को दबाने की कोशिश कर रहे है। इस मामले को लेकर आवेदन देने जा रहे है। यह बात हम सीएम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H