रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की यह तस्वीर विकास के वादों को जैसे पानी में बहा ले जा रही है। 78 साल की वृद्ध महिला का शुक्रवार सुबह निधन हुआ। लेकिन अंतिम यात्रा का यह नजारा शासन और प्रशासन के दावों की सच्चाई बयां कर रहा है।
विकास की ये तस्वीरें आपका दिल दहला देंगी। दरअसल, छतरपुर के नौगांव ब्लॉक के बड़गांव में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अंतिम यात्रा निकली, लेकिन कंधे पर लाश से पहले मजबूरी का बोझ था। पॉलिथीन थामते ये हाथ बता रहे हैं कि इस गांव में विकास अब भी कफन में लिपटा पड़ा है। बारिश हो या सूखा, यहां मौत भी सरकारी वादों में भीग जाती है।
ये भी पढ़ें: सर्पदंश से महिला की मौत: 7 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचे ग्रामीण, बीजेपी सांसद फग्गन कुलस्ते के गोद लिए गांव में नहीं है रोड
जद्दोजहद किसी जंग से कम नहीं
आम तौर पर अंतिम संस्कार में चार कंधों की जरूरत होती है। लेकिन, यहां कंधा देने वालों के हाथों में पॉलिथीन थामने की मजबूरी है। जद्दोजहद किसी जंग से कम नहीं। ताकि मृतिका की लाश को और खुद को भी बारिश से बचाया जा सके।
विकास की सांस रोक देने वाली सच्चाई
पक्की सड़क और गांव का विकास लोगों की उम्मीदों से भी कोसों दूर है। आज भी बड़गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए बारिश और बदहाली के बीच संघर्ष करता नजर आता है। सरकार की योजनाओं के पोस्टर गांव तक पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाएं आज भी यहां की मिट्टी में दबी पड़ी हैं। यह तस्वीर सिर्फ एक मौत की नहीं, बल्कि विकास की सांस रोक देने वाली सच्चाई की है।
ये भी पढ़ें: एक साथ निकली तीन मासूम दोस्तों की अर्थी, अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव रोया…
सम्मान से विदाई भी नसीब नहीं
छतरपुर जिले में मौत के बाद भी इंसान को सम्मान से विदाई नसीब नहीं हो रही है। अंतिम यात्रा के कंधों पर पॉलिथीन का बोझ है और विकास सिर्फ सरकारी फाइलों में दफन है। बारिश में बहते विकास का यह दर्दनाक सच है! देखना यह होगा कि अगली बारिश तक यहां विकास आता है या फिर इसी तरह पॉलिथीन का बोझ कंधे पर रहता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें