रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल के बीच बंद कमरे में चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों का दिल्ली में जमावड़ा लगा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली में मौजूद हैं.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भूपेश बघेल के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी टीम में कैप्टन को बदलने की ज़रूरत तब हो सकती है, जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य चहुँमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है.
किसी भी टीम में कैप्टन को बदलने की ज़रूरत तब हो सकती है, जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो। माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य चहुँमुखी विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
Bhupesh Hai To Bharosa Hai https://t.co/8txtS2vU6Z— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) August 27, 2021
छत्तीसगढ़ के करीब 50 विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं. पिछले दिनों दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव की मुलाकात के बाद बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच करीब 50 विधायकों ने दिल्ली कूच किया है. सभी कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करने के बाद एआईसीसी दफ़्तर पहुंचे हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस विधायक दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. इस लिहाज से यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक