रायपुर। मरवाही उपचुनाव और ऋचा जोगी जाति प्रकरण को लेकर आज रेणु जोगी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँचीं. राज्यपाल मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से चर्चा में रेणु जोगी ने आज एक महत्वपूर्ण बयान दिया. रेणु जोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मरवाही सीट ऋचा जोगी के लिए छोड़ देनी चाहिए. रेणु जोगी ने इसे लेकर उत्तरप्रदेश का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी में सोनिया गांधी के लिए सपा और बसपा सीट छोड़ देती है, उसी तरह से कांग्रेस को मरवाही सीट के लिए दरियादिली दिखानी चाहिए. ऋचा जोगी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहु हैं. आदिवासी भी हैं.

सरकार की नीयत में खोट इसलिए राज्यपाल से लगाई गुहार

राज्यपाल से मुलाकात को लेकर रेणु जोगी ने कहा कि मरवाही सीट को लेकर राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है. सरकार की नीयत में खोट है. सरकार जोगी परिवार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है. ऋचा जोगी जाति प्रकरण भी इसी का हिस्सा है. स्वर्गीय जोगी के बाद अब सरकार अमित और ऋचा को परेशान कर रही है. सरकार यही चाहती है कि जोगी परिवार का कोई सदस्य चुनाव न लड़े. राज्यपाल से मैंने सरकार की नीयत को लेकर शिकायत की है. मैंने राज्यपाल से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

नहीं मिला मुझे नोटिस, बुलाएंगे तो जाऊँगी

वहीं रेणु जोगी के साथ ऋचा जोगी भी राजभवन पहुँचीं थीं. ऋचा जोगी ने कहा कि उसे कोई नोटिस मुंगेली कलेक्टर की ओर नहीं मिला है. नोटिस मेरे पैतृक गाँव में चस्पा करने की जानकारी मिली है. इस मामले में मेरे भाई जवाब देने के लिए गया था. मुझे बुलाएंगे तो मैं भी जवाब देने के लिए जाऊँगी. सरकार जाति प्रकरण को लेकर दुर्भावना से काम कर रही है.