डिब्रूगढ़ (असम)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस अवसरवादी संगठन है. सत्ता के लिए वो उन दलों से भी गठबंधन कर लेता है, जिसका वो विरोध करता रहा है. कांग्रेस केरल में CPM के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, तो बंगाल में CPM के साथ मिलकर चुनाव के मैदान में है. यही कांग्रेस का असली चरित्र है. डॉ. रमन ने आगे कहा कि उसी तरह काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जिस बदरुद्दीन अजमल के तैयार नहीं थे. उसी की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया. विशुद्ध रुप से साम्प्रदायिक पार्टी के लिए गठबंधन करके कांग्रेस ने असम की जनता के साथ छल और धोखा किया है. डॉ. रमन सिंह ने यह बातें दुलियाजान विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तेरस ग्वाला के पक्ष में प्रचार करते हुए कहीं है.

15 साल तक कोई गरीब कभी भूखा नहीं सोया

डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 15 साल तक मुझे सेवा करने का अवसर मिला. मैंने 15 साल तक गांव, गरीब, किसानों का विकास किया. हमने एक रुपए किलो चावल की योजना बनाई. इस योजना का फल यह हुआ कि आज छत्तीसगढ़ में कोई गरीब भूखा नहीं सोया. हमने किसानों को बिना ब्याज के ऋण देना शुरू किया. घर-घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम किया. लेकिन जब से कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है, किसान, युवा, महिला, बेटियां सभी रो रहे हैं. विकास के काम ठप्प हो गए हैं. भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल चल रहा है.

पीएम मोदी ने असम में किए तीन बड़े काम

पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने असम के लिए तीन बड़े काम किए. पहला असम की संस्कृति को बचाने का काम किया. दूसरा असम की सुरक्षा और तीसरा असम का विकास करने का काम किया है. लगभग 50 वर्षों तक बोडो आंदोलन चला, कई लोगों की जानें इसमें गई, लेकिन भाजपा की सरकार में ये आंदोलन ख़त्म हुआ. कांग्रेस ने कभी इसका समाधान नहीं किया लेकिन मोदी ने इस समस्या को हल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?… 

हर नामघर के विकास के लिए लिए राज्य सरकार ने 2.5 लाख रुपए की व्यवस्था. असम दर्शन के तहत 9000 नामघरों में कार्य चल रहा है. गोपीनाथ बोरदोलोई, भूपेन्द्र हज़ारिका भाजपा सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित कर असम की गौरव को बढ़ाया है. श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थल को विकसित करने के लिए भारत सरकार और असम सरकार 188 करोड़ का प्रोजक्ट लेकर आई. माधवदेव कलाक्षेत्र को 43 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है.

असम की सीमाओं में पड़ोसी देशों से बड़ी संख्या में लगातार घुसपैठियों का आना हुआ, लेकिन कांग्रेस ने अपनी आँखे मूँदे रखी. भाजपा ने बॉर्डर से आने वाले घुसपैठ को बंद किया. बॉर्डर पर सैटेलाइट के माध्यम से, स्मार्ट फेसिंग के माध्यम से और सुरक्षा गश्त बढ़ाकर घुसपैठ को रोकने का काम किया.

डॉ. रमन सिंह ने असम में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि भाजपा ने असम के लोगों को उनकी ज़मीन का मालिकाना अधिकार दिया. 3 लाख 30 हज़ार से अधिक लोगों को माटी पट्टा (ज़मीन का पट्टा) भाजपा ने दिया. कांग्रेस सरकार में सड़क नहीं बन पास रही थी, क्योंकि भूमि पट्टे के अभाव में ज़मीन का मुआवज़ा नहीं मिल पास रहा था. विकास थम गया था. अब ज़मीन का पट्टा भी मिल रहा है, मुआवज़ा भी मिल रहा है और सड़क भी बन रही है. 6 साल में 5 बड़े ब्रिज बने. केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से 11,500 किमी की सड़कें आज असम में बन रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न सिर्फ असम बल्कि पूरे उत्तर पूर्व भारत में विकास की नई गाथा शुरु हुई है.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी