सुप्रिया पांडे,रायपुर। त्यौहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस मौके पर हर कोई अपने घर में बेहतर और गुणवत्तापुर्ण सामान खरीदना चाहता है. यदि आपको अपने घर में बेहतर और उपयोगी प्लास्टिक के सामान की तलाश है, तो आप पूजा प्लास्टिक पर भरोसा कर सकते है. पूजा प्लास्टिक 20 सालों से लोगों का विश्वास जीतता आ रहा है. ये कंपनी अब 250 से अधिक प्रोडक्टस बनाती है. जिसमें प्लास्टिक की टब से लेकर फुड कंटेनर भी शामिल है. पूजा के सामान अब आप Amazon पर भी आसानी से खरीद सकते हैं.

पूजा प्लास्टिक का शुरू से ही ये उद्देश्य रहा है कि लोगों को गुणवत्ता वाले घरेलू प्लास्टिक उत्पादों की सेवा दी जाए. पूजा ने हमेशा लोगों को बेहतर क्वालिटी के सामान उपलब्ध कराए है. आमतौर पर ये माना जाता है कि ज्यादा प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन पूजा ब्रांड के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि इसे रिसायकल किया जा सकता है, इसलिए आप बेझिझक पूजा के ब्रांड्स को खरीद सकते है. खास बात यह है कि पूजा के ब्रांड्स आपके स्थानीय क्षेत्रों पर भी आसानी से उपलब्ध है. एक ओर जहां पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात कही है. वहीं आप पूजा के समान को खरीदते है, तो आप भी वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के साथ जुड़ जाते है.

ऐसे हुई शुरूआत

पूजा प्लास्टिक की शुरूआत 20 साल पहले रायपुर निवासी सतीश थौरानी और उनके भाइयों ने मिलकर की थी. शुरूआत में कंपनी सिर्फ तीन प्लास्टिक के उत्पाद ही निर्मित करती थी तीनों कुर्सियों के ही अलग अलग मॉडल थे. उस दौर में लोगों को विश्वास दिलाना आसान नहीं था. लेकिन धीरे-धीरे कंपनी ने लोगों के मन में इतना विश्वास बना लिया है कि अब लाखों लोग इसके ग्राहक बन चुके है. जब भी उन्हें प्लास्टिक का सामान खरीदने का विचार आता है, तो वे पूजा के ब्रांण्डस ही खरीदते है. कंपनी अब 250 से ज्यादा प्रोटक्ट्स बनाती है. पूजा प्लास्टिक ब्रांड अब अमेजन पर भी उपलब्ध है. आमतौर पर पूजा प्लास्टिक ड्रम, मग, कुर्सी, टब समेत सैकड़ो समान का निर्माण करती है.