रायपुर. दूसरे चरण के मतदान शुरु होने के आधे घंटे से ज्यादा होने के बाद भी अब तक 132 पोलिंग बूथ से ईवीएम मशीनों के खराब होने की सूचना आ रही है. जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ है.  रायपुर उत्तर विधानसभा के शंकर नगर मतदान केंद्र, जश्पुर, कोरबा के मतदान केंद्र क्र 154 रविशंकर नगर, मतदान केंद्र 153 में भी आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ. कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 41, मरवाही मतदान केंद्र 126, धरमजयगढ़ के 189 और 69 पोलिंग बूथ, आरंग में भी ईवीएम मशीन खराब होने से मतदाता काफी नाराज नजर आ रहे है. इसके अलावा सूरजपुर प्रेमनगर विधानसभा के मतदान क्रमांक 54 का, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के 42 मतदान क्रमांक 91 नायक बांधा लोहार गांव में भी ईवीएम खराब होने की सूचना है.

  • बिलासपुर के मुंगेली विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बिजातराई स्कूल में एक ईवीएम मशीन आधे घंटे से खराब. अधिकारी से शिकायत पर बदलने की बात कही जा रही है.
  • इसके अलावा रायपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टिकरापारा के 95 नम्बर केंद्र में 20 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ.
  •  बैकुंठपुर के मतदान केंद्र 112 में 10 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान.
  • बैकुंठपुर में कुछ मतदान केंद्रों पर 5 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान, यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ लगी है.
  •  सरगुजा और दुर्ग संभाग में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं.

  •  रायपुर ग्रामीण विधानसभा स्थित क्रमांक 65 की ईवीएम मशीन खराब, मतदाता मतदान के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि मशीन ठीक करने में में डेढ़ से दो घंटे लगेंगे.
  •  रायपुर के आयुर्वेद कॉलेज बूथ क्रमांक 1 और 2 में मशीन का स्टेशन अभी तक नहीं लग पाया, लिहाजा वोटिंग शुरू नहीं हो पाई.
  •  रायपुर के आडवाणी स्कूल बिरगांव, गणपत सिंधी स्कूल पुरानी बस्ती में ईवीएम खराब होने की सूचना.
  •  जशपुर में धान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए निर्धारित समय से पहले बूथ में मतदाताओं की कतार लग गई थी. जिले की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला भी मतदान के लिए कतार में लगीं.
  • रायपुर दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 88 की वोटिंग मशीन खराबी आने के बाद यहां नई मशनी लगाई गई