कांकेर. कांकेर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक महिला को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है. तेंदुए ने 45 वर्षीय महिला को घर से घसीटते ले जाकर मार डाला.
ये पूरी घटना चारामा वन परिक्षेत्र के भैसाकट्टा गांव की बताई जा रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले ग्राम पलेवा में भी आया था. जहां तेंदुए ने बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया था.
कैसा दिखता है तेंदुआ
तेंदुआ बाघ और शेर की तुलना में छोटा होता है, लेकिन चीता से बड़ा होता है. वहीं, काले धब्बे भी तेंदुए में थोड़े अलग और बड़े होते हैं. तेंदुए की स्किन पर गोल काले धब्बे होते हैं.
5 किलोमीटर घसीटकर ले गया तेंदुआ
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ महिला को करीब 5 किलोमीटर घसीटते ले गया. जिससे महिला की मौत हो गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामिणों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर थी. वहीं 2 दिनों से लाइट भी बंद होने के कारण भी गांव में अंधेरा है और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेंदुए ने गांव में दहशत का माहौल बनाया हुआ है. अब वन विभाग से लोगों ने तेंदुए को पकड़कर किसी घने जंगल में छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
धरसींवा थाना पुलिस के मुताबिक ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. बच्ची जब खेलते हुए आरोपी के घर गई, तो आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी (ये खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)