जितेंद्र सिन्हा राजिम. गरियाबन्द. मंत्रालय में अपनी ऊची पहुँच पहुंच बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर तकरीबन 20 लाख रुपये की वसूली करने वाले गोबरा नवापारा निवासी सिद्धार्थ बंगानी को गोबरा नवापारा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे न्यायलय में प्रस्तुत किये है.
प्राप्त जानकारी अनुसार नवापारा शीतला पारा वार्ड क्रमांक 20 निवासी तामेस्वर साहू जो कि एमबीए व पीजीडीसीए की पढाई कर साल 2010 से 2017 तक रायपुर में रहकर निजी कंपनी में सर्विस करता रहा कि अचानक तबीयत खराब होने के चलते नवापारा अपने निवास में रह रहा था. उक्त दरमियान बेरोजगार होने के चलते नगर के वरिष्ट व्यपारी व बंगानी हार्डवेयर के युवा बीजेपी नेता सिद्धार्थ बंगानी से सम्पर्क होने पर उन्होंने प्रदेश के वरिष्ट नेताओ से अच्छी पकड़ व मंत्रलयों में जान पहचान होने के कारण सरकारी नौकरी लगाने के नाम ऑनलाइन व नगदी किस्तो में तकरीबन 20 लाख रुपये लेकर नौकरी नहीं लगाया व धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुवे पीड़ित अभ्यर्थी ने आरोपी के ऊपर धारा 420 अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई. (यहां क्लिक कर देखें पूर्व मुख्यमंत्री समेत किन-किन नेताओं के साथ है तस्वीरें)