रायपुर। चैम्बर चुनाव स्थगन के बाद मूल ढांचा आज अपनी कार्यप्रणाली में लौट आया. चैम्बर अध्यक्ष जैन जितेंद्र बरलोटा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने महापौर एजाज ढेबर से बंजारी चौक में शौचालय संबंधित मांग रखी. इसके लिए रवि भवन के पीछे रिक्त भूखंड के बारे में अवगत कराया. गोलबाजार के छोटे कपड़ा व्यापारियों संकरे मार्ग के ताला चाबी और बर्तन व्यपारी फुटकर व्यापारी जड़ी बूटी वाली गुप्ता लाइन को उचित पंजीयन फ्री होल्ड जमीन के खातों का बटांकन जैसी बहुत सी समस्याएं है.

पंडरी क्लॉथ मार्केट महालक्ष्मी मार्केट पर पार्किंग संबंधित समस्या, ओपन लैंड होने से कस्टमर वैल्यु बढ़ेगी, नहीं तो आधी जमीन पर ओनर आधी जमीन पर गुमटियों के अतिक्रमण होने की आशंका है. वहीं डूमरतराई में दो एकड़ व्यापारियों के लिए मांग की गई. प्रतिनिधि मंडल में योगेश अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, राजेश वासवानी, लोकेश जैन शामिल थे. यह जानकारी चैम्बर प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने दी.