Chhattisgarh Congress Leader at Delhi Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अचानक सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े चेहरों का दिल्ली दरबार में जमावड़ा लगा हुआ है. माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन बड़ा बदलाव या फेरबदल हो सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत दिल्ली पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि CM भूपेश, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की करीब 15 मिनट मीटिंग हुई है. ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभी नेताओं की बैठक लेंगे.

दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई मर्तबा सरकार और संगठन के बीच मदभेद की कड़ियां देखने को मिली हैं, जो सियासी टूट की वजह बनकर बदलाव की ओर रुख कर गई. अब इस टूट की गूंज दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, समेत 4 मंत्री दिल्ली दरबार में सियासी हाजिरी दे रहे हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हुआ है. उनकी जगह किसी नए चेहरे को लाने की बात काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन इस बदलाव पर रोक लगा दिया गया था. इन सबके बीच दबे जुबान से ये भी कहा जा रहा है कि PCC चीफ मोहन मरकाम ने विधानसभा में सरकार को जमकर घेरा था, जिससे अनबन देखने को मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस महाधिवेशन में पोस्टर विवाद भी खूब चर्चे में रहा.

किसे मिल सकती है अध्यक्ष की कमान ?

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सियासी जुबान पर 2 नाम तेजी से उछले हैं, जिसमें से खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और बस्तर सांसद दीपक बैज. बताया जा रहा है कि इन दोनों नामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंह, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत दिल्ली गए हैं. बताया ये भी जा रहा है कि इन नामों में से एक नाम को दिल्ली से फोन घुमाया गया है, जिसका नाम दीपक बैज है, दीपक बैज को दिल्ली से बुलावा आ गया है.

कौन हैं दीपक बैज – Who is Deepak Baij

दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट से सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से यह सीट जीती थी. उससे पहले वे चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया. इस सीट पर हुए उपचुनाव में भी दीपक कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में सफल रहे.

कैसा रहा राजनीतिक करियर

14 जुलाई 1981 को बस्तर के गढ़िया में जन्में दीपक ने राजनीतिक यात्रा की शुरुआत छात्र जीवन से ही की. 2008 में वे कांग्रेस के आनुशांगिक छात्र संगठन NSUI के जिलाध्यक्ष बने थे. 2009 में वे युवा कांग्रेस के बस्तर जिला महासचिव बने.

बैज ने लहराया था जीत का परचम

2013 में पहली बार उन्हें विधानसभा का टिकट मिला और बैज ने जीत का परचम लहरा दिया. 2018 के चुनाव में बैज एक बार फिर जीते. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया और दीपक वहां भी जीतकर पहुंच गए. उस चुनाव में कांग्रेस को पूरे प्रदेश में केवल दो सीटों पर ही जीत मिली थी.

Chhattisgarh Congress Leader
Chhattisgarh Congress Leader

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus