रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और सूचनाओं का प्रचार-प्रसार संभालने वाले जनसंपर्क विभाग में एक बार फिर कोरोना लौट आया है. विभाग के 3 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि 3 और अधिकारियों में कोरोना के लक्षण नजर आए हैं.
जनसंपर्क वही विभाग है, जहां इससे पहले संचालक, अपर संचालक, संयुक्त संचालक, उप संचालक, क्लर्क से लेकर चपरासी स्तर के अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
बता दें कि राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 23 हजार 772 हो गई है. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 48 है. अब तक 2 हजार 989 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है.