दंतैल हाथी के पटकने से युवक की मौत हो गई. ये पूरा मामला महासमुंद जिले के सिरपुर का बताया जा रहा है. जिले के सिरपुर क्षेत्र में दंतैल के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर शाम की बताई गई है. मृतक ग्राम अचानकपुर का निवासी है.

जानकारी के मुताबिक वह पटेवा से बाइक से अपने गांव जा रहा था. ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल हाथी से सामना हो गया. वह हड़बड़ा गया, इसी दौरान दंतैल से उसे सूंड़ से पकड़कर पटक दिया.

अचानकपुर निवासी नारायण साहू रायमुड़ा के रास्ते वापस गांव जा रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक एक अन्य बाइक पर दूसरा व्यक्ति भी था. दोनों जैसे ही बंदोरा के पास पहुंचे थे कि उनका सामना दंतैल से हो गया. नारायण ने गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दंतैल ने उसे पकड़कर पटक दिया.

दूसरा बाइक सवार वहां से भाग निकला. फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.