धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन्य प्राणियों की हो रही तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तेंदुआ की खाल, हिरण की 4 नग सींग और 3 नग जिंदा कछुआ के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे. उससे पहले ही सप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर सिहावा पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा.
दरअसल सिहावा पुलिस को सूचना मिली थी कि सप्ताहिक बाजार टांगापानी में कुछ लोग अवैध रूप से वन्य प्राणी के वस्तु बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू के निर्देश पर टीम मौके पर रवाना हुई. फिर घेराबंदी कर तीन आरोपी ईश्वर साहू (30 वर्ष), तामेश्वर कश्यप (44 वर्ष) और कुलेश्वर समुंद (35 वर्ष ) को पकड़ा. उनके पास से जानवरों के अवशेष बरामद हुआ. सभी के खिलाफ थाना सिहावा में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
आरोपियों के कब्जे से हिरण (सांभर) की सींग जैसे छोटे बड़े 4 नग सींग जिसमें से एक सींग में हिरण खोपड़ी जैसे हड्डी लगा हुआ. 3 नग जिंदा कछुआ, तेंदुआ खाल 4 नग टुकड़ा और एक नग तेंदुआ खोपड़ी और एक बाइक बरामद हुआ है. सभी आरोपी धमतरी जिले के सिहावा के ही रहने वाले है.