हेमंत शर्मा/चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र स्थित खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या होने के बाद सनसनी फैल गई है. इस निर्मम हत्याकांड से राजधानी भी दहल उठा है. लगता है आरोपियों ने इस वारदात पूरे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया है. पूरे हत्याकांड का चश्मदीद एक 11 वर्षीय बच्चा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर, आईजी विवेकानंद सिन्हा और डॉग स्क्वॉयड की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा घटना की सूचना मिलते ही डीजीपी खुद ड्राइविंग करते हुए मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के मुताबिक पहले सास और बहू की ही लाश बरामद हुई थी और दोनों के पति फरार बताए जा रहे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों की लाश भी घर में बने पानी टंकी में मिला. जिससे यह साफ हो गया हत्यारा कोई और है. पुलिस को कुछ क्लू जरुर मिले हैं, लेकिन गुत्थी को सुलझाना चुनौती बन गया है. मरने वालों की पहचान पति बाला सोनकर (65 वर्ष), पत्नी दुलारी बाई (60 वर्ष), बेटा रोहित सोनकर (32 वर्ष) और बहू कीर्ति सोनकर (28 वर्ष) के रूप में हुई है. घायल 11 वर्षीय बच्चे की हालात गंभीर है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है.
अमलेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खुड़मुड़ा में सोनकर परिवार के घर रात में कोई परिचित का आया था. आज सुबह बालाराम सोनकर का भतीजा संजय सोनकर बाड़ी में पहुंचा, तो देखा कि कीर्ति बाई की लाश जमीन पर पड़ी थी और पास ही पानी टंकी में दुलारी बाई का लाश पड़ा हुआ था. आसपास सर्च करने पर बालाराम सोनकर और उसके बेटे रोहित सोनकर की लाश पानी में डुबा हुआ मिला. इस तरह एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले उन्हें पानी में डुबोया फिर दीवार पर मारा और उसके बाद सिलबट्टा से उनके सिर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया.
इसे भी पढे़ं- कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, जानिए अंतिम यात्रा की जानिए पूरी जानकारी ?
दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी घटना है. जिन लोगों ने इस घटना को कारित किया है, वो इस परिवार से परिचित रहे होंगे. घर से कोई सामान गायब नहीं हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी रंजिश की होगी. घटना स्थल गाँव से डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में स्थित है. जो हत्यारे है, वो इस क्षेत्र से परिचित होंगे. मामले में जो घायल बालक है, उसका इलाज चल रहा है. बच्चे ने बताया है कि कल कोई मेहमान उनके घर आया था, लेकिन वो उसे पहचानता नहीं है. इससे लगता है कि जो आरोपी है, उस परिवार से परिचित होंगे और दुश्मनी वश यह हत्या की गई होगी.
इसे भी पढे़ं- नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, 93 साल की उम्र में निधन
इस हत्याकांड पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है. एसपी के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर सभी पहलू पर जांच शुरू कर दी है. जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ क्लू मिले है, उस आधार पर जांच की जा रही है. बहुत सारे सूत्र मिले है. दिन रात मेहनत करके हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. बहुत सारे निर्देश अधिकारियों को दिए है.