Chhattisgarh Farmer Loan: रायपुर. किसानों की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने जीरो परसेंट ब्याज पर कम अवधि का लोन दिया जा रहा है. इस स्कीम का लाभ लेकर किसान लोन की सुविधा ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार ने इससे पहले भी किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. इनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के नाम हैं. ये सभी स्कीम किसानों और खेती-बाड़ी से जुड़ी हैं. इसमें एक कदम और बढ़ाते हुए सरकार ने जीरो परसेंट पर शॉर्ट टर्म लोन देना शुरू किया है जो खास तौर पर बागवानी फसलों के लिए है.इस लोन के माध्यम से किसान मक्का, मूंगफली आदि की खेती आसानी से कर सकते हैं. इन फसलों की खेती के लिए किसानों को बिना किसी ब्याज के 3 लाख रुपये का लोन लिया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में 834.311 हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी फसलों की खेती होती है. इसका उत्पादन 11236.447 मीट्रिक टन है. ऐसे में सरकार की तरफ से जीरो परसेंट ब्याज पर लोन की सुविधा मिलने से बागवानी के प्रति किसानों का आकर्षण बढ़ेगा. बागवानी फसलों का भविष्य बहुत बेहतर है और अन्य फसलों की तुलना में इसका उत्पादन बंपर होता है. परंपरागत फसलों के बजाय मक्का और मूंगफली से अधिक कमाई प्राप्त की जा सकती है.

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को अन्य मदों में भी सहायता राशि देती है. ग्रीनहाउस घर बनाना हो या फैन और पैड सिस्टम का निर्माण करना हो, इसके लिए किसानों को 4000 वर्ग मीटर की खेती के लिए सहायता राशि दी जाती है. इन निर्माणों के खर्च पर अधिकतम 50 परसेंट तक सब्सिडी दी जाती है. नेचुरल वेंटिलेडेट सिस्टम, ट्यूबलर स्ट्रक्चर शेडनेट हाउस, पॉली हाउस निर्माण के लिए सहायता राशि दी जा रही है. किसान चाहें तो इन स्कीम के बारे में कॉल सेंटर नंबर 1800-180-1511 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.