राज कुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. पुलिस ने बकरा चोरी के आरोप में 4 लोगों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
भानुप्रतापपुर निवासी निखिलेश शिवहरे के फार्म हाउस से इन चारों आरोपियों ने 1 लाख रुपये मूल्य के एक बकरा सहित चार बकरियों को चुराकर चारामा में बेच दिया था. प्रार्थी की शिकायत पर भानुप्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया और विवेचना में पता चला कि चारामा में राजेश सोनकर के यहां बकरे-बकरियों देखे गए हैं, जिसकी जांच में भानुप्रतापपुर से पुलिस गई एवं पूछताछ में पता चला कि चारामा के ही तीन युवकों ने बकरे बकरियों को बेचा है.
सुने क्या कह रही पुलिस
भानुप्रतापपुर पुलिस ने राजेश सोनकर, युगल देवांगन, दिलीप कोसरिया एवं युवराज चंद्राकर को बकरा चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इनमें राजेश सोनकर नगर पंचायत चारामा का पूर्व कांग्रेस पार्टी से पार्षद है आरोपियों के पास से एक बकरा एवं तीन बकरी बरामद किए चोरी में प्रयोग किए गए बोलेरो वाहन एवं तीन मोबाइल जप्त किए हैं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक