रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज स्काई योजना की शुरुआत की. राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में हितग्राहियों को मोबाइल वितरित कर इस योजना की शुरुआत की गई. इसके बाद से इस योजना को लेकर लगातार ट्विट किए जा रहे हैं. फिलहाल इंडिया ट्रेंड लिस्ट में #SKYempowersCG हैशटैग चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

गौरतलब है कि इस योजना के तहत इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार करीब 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन बांटने जा रही है. सरकार का दावा है कि इस योजना से आम जनता और सरकार के बीच की दूरी घट जाएगी. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को इस फोन पर इनबिल्ट किए गए खास एप के जरिए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी, छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद, किसानों को खेती किसनी से जुड़ी हर जानकारी इस मोबाइल के जरिए पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. अपनी तरह का देश की पहली योजना हैं जिसके तहत इतनी बड़ी तादाद में लोगों को स्मार्ट फोन बांटा जा रहा है.

इसीलिए इस योजना से जुड़ी खबरें और तस्वीरें  ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर हो रही है.