सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. केंद्रीय परिवहन मंत्री रायपुर दौरे पर हैं. इसी दौरान मंत्री नितिन गड़करी ने छत्तीसगढ़ को 9240 करोड़ रुपयों के रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया. साथ ही यह भी कहा कि आपको सुझाव दूंगा कि विदेशों की तरह विद्धुत ट्राम या बस चला सकते हैं. सभी गरीबों को रायपुर से दुर्ग तक सफर करने में आसानी होगी. आगे उन्होंने कहा कि आप बिजली सस्ती दे दो मैं फ्री में बनाऊंगा. साथ ही रेलवे आरओबी के लिए 300 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की.

आगे मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, जल्द ही छत्तीसगढ़ में 1 लाख करोड़ रुपए की सड़क का निर्माण करवाऊंगा. हम छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग बनाएंगे जो उड़ीसा तक जाएगा. जो छत्तीसगढ़ का खनिज पूरी दुनिया तक ले जाएगा. दूसरा कॉरिडोर रायपुर से धनबाद तक बनाने का है, जो भी मांग की गई उसमें सिर्फ एक में अड़चन है बाकी सभी मांग को प्राथमिकता से पूरी करेंगे.

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत देश की सबसे बड़ी खनिज सम्पत्ति

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़कारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत देश की सबसे बड़ी खनिज सम्पत्ति है. अगर उसका वेल्युएडिशन सही तरीके से होगा तो उस राज्य का विकास होता है. उद्योग और कृषि के विकास से ही रोजगार बढ़ेगा और गरीबी दूर होगी जिससे प्रदेश का विकास होगा. हम छत्तीसगढ़ की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे. गांवों को जोड़ना बेहद ज़रूरी है. साढ़े 6 लाख गांव में से साढ़े 3 लाख गांवों को जोड़ने का काम मैंने किया है. छत्तीसगढ़ को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं 2024 तक 1 लाख करोड़ का रोड बनाना चाहता हूं. 16 हजार करोड़ का रायपुर से विशाखापटनम मार्ग बनाया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए विकास का पथ बनेगा. दूसरा रायपुर से धनबाद तक सड़क हम बना रहे हैं.

ऐसे होगा माओवादियों का खात्मा

मंत्री गडकरी ने कहा कि, अगर नक्सलियों को समाप्त करना है तो वहां उद्योग खड़े कर आदिवासियों को रोजगार दें. इसलिए हमारी प्रथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों को दिया है. आपने जो सड़कों की मांग की है. वह ग्रामीण अंचलों की जरूरी है. स्टील फाइबर का उपयोग करने से छत्तीसगढ़ में उद्योग लग सकता है.

छत्तीसगढ़ से पेट्रोल होगा गायब

पेट्रोल की गाड़ी में 100 प्रतिशत एथेनॉल और पेट्रोल डाल सकते हैं. एथेनॉल भविष्य का किसानों का फ्यूल है, इसलिए एथेनॉल का उपयोग अगर आप करेंगे तो पेट्रोल छत्तीसगढ़ से गायब हो जाएगा. इस देश के किसान को केवल अन्नदाता नहीं उर्जादाता बनना है. परली से बायो सीएनजी बना रहा हूं.