रवि गोयल,जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में दशहरा डयूटी में तैनात आरक्षक से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामूली विवाद पर युवकों ने आरक्षक की पिटाई की थी. मामला जैजैपुर थाना इलाके का है.

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद: डिप्टी डायरेक्टर के सरकारी आवास से नगदी किया पार, छोड़ गए लैपटॉप और मोबाइल 

दरअसल 15 अक्टूबर को आरक्षक अमित कुजूर दशहरा त्यौहार के दौरान ASI मथुरा प्रसाद मन्नेवार और स्टॉफ के साथ दशहरा मैदान जैजैपुर में ड्यूटी पर थे. मेन रोड में यातायात व्यवस्था को देखने कि ड्यूटी लगाया गया था. तभी रात करीब 10.30 बजे जैजैपुर निवासी विकाश चंद्रा अपनी बाइक मेन रोड में खड़ा कर बैठ गया. जिससे यातायात बाधित हो रहा था.

अंबिकापुर में 4 नवजात बच्चों की मौत: प्रभारी मंत्री डहरिया ने बुलाई आपात बैठक, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव भी दिल्ली से सीधे पहुंचेंगे सरगुजा 

यह देख आरक्षक उसे गाड़ी हटाने को कहा, लेकिन युवक बहस करते हुए गाली-गलौच कर धक्का मुक्की करने लगा. जिसके बाद आरोपी अनुज चंद्रा, गिरधारी चंद्रा, संजय चंद्रा, माइकल साहू, पप्पू चंद्रा, मोहन वैष्णव सभी जैजैपुर निवासी अपने 10-15 साथियों के साथ मिलकर आरक्षक से मारपीट करने लगे.

राजधानी में बीच सड़क पर बुलेट सवार युवक ने युवती को जड़ा तमाचा, देखें वीडियो 

विकाश चंद्रा और मोहन वैष्णव हाथ में रखे डंडे-बेल्ट से हमला कर दिया. जिस कारण आरक्षक को गंभीर चोटें आई है. मारपीट से पुलिसकर्मी की वर्दी भी फट गई. बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य स्टॉफ से भी आरोपियों ने मारपीट की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई.

मॉडल मोना राय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम… 

जैजैपुर पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर धारा 147, 149, 186, 294, 323, 332, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपी विकास चंद्रा, संदीप चंद्रा, गिरधारी चंद्रा, अनुज चंद्रा, यश चंद्रा जैजैपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus