रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक आरक्षक ने दरियादिली दिखाते हुए मानवता की मिसाल पेश की है. एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है, दूसरी ओर जरूरतमंदों की मदद के लिए दान की बेहद जरूरत है. ऐसे समय में आरक्षक का यह दिलदार पन कई गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. इस पुलिसकर्मी की दरियादिली देख लोग कायल हो गए और तारीफों के पुल बांधने लगे. क्योंकि वो भी अपने दादा और पिता के नक्से कदम पर चल रहा है.
दरअसल जांजगीर जिले के सक्ती थाना में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह ने अपने एक साल का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान कर दिया है. आरक्षक की एक साल की राशि करीब 3 लाख 50 हजार है. आरक्षक ने एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि 12 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2021 तक 12 महीने के वेतन की राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष में स्वेच्छापूर्वक दान दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें वेतन न देकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाए. पुष्पराज सिंह मूल रूप से मुंगेली जिले के मदनपुर के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- Tik Tok के बाद Snack Video भी भारत में बैन, इन 43 ऐप्स पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, देखें लिस्ट
आरक्षक पुष्पराज सिंह बताते है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपील करते हैं कि हर किसी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामने आना चाहिए. उसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपना 12 माह का वेतन स्वेच्छा से दान किया है. एसपी मैडम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दी है. उनके एक साल की राशि तकरीबन 3 लाख 50 हजार के आस पास है. पुष्पराज आगे कहते है कि उनके दादा ने भी अपनी 64 एकड़ जमीन कवर्धा जिले के रामहेपुर में दान में दी थी. पुष्पराज सिंह के पिता कवर्धा में जिले के तरेगांव में प्रिंसिपल हैं.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में सियासत की नींव पर विकास का लोकार्पण, कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर छलका सांसद-विधायक का दर्द…
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मास्क नहीं पहनने वालों की बढ़ी मुसीबत, दोगुना की गई जुर्माने की राशि
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पीएम मोदी ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, जानिए कोरोना को लेकर क्या कुछ हुई चर्चा ?