अजय सूर्यवंशी, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा अनुविभाग के करमा ग्राम पीडीएस (PDS) चावल वितरण को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनकी जायज मांगों को अनदेखा कर रहे हैं. PDS हितग्राहियों ने गांव में ही बैठक कर चावल लेने से इंकार कर दिया. जब तक चावल गांव में वितरण नहीं होगा, तब तक चावल नहीं लेने की बात कही.
दरअसल बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत करमा के आश्रित ग्राम डोंडराही में लगभग 500 जनसंख्या में 100 हितग्राही है. ग्रामीणों का कहना है कि हमें चावल लेने के लिए अपने ग्राम पंचायत करमा 8 किमी जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को अपने समस्या से लिखित में कई बार अवगत कराया है.
उसके बाद भी इनकी मांगों को दरकिनार कर दिया जा रहा है. अब जब तक हमें पीडीएस (PDS) का चावल अपने ग्राम डोंडराही में नहीं मिलेगा. तब तक हम चावल नहीं लेंगे. इसी जिद के साथ सभी राशन हितग्राही इकठ्ठा होकर बैठे हुए हैं.
इस मामले में जनपद सीईओ विनोद सिंह ने कहा कि हमने अपने उच्च अधिकारी से बात की है. उन्होंने स्वीकृति दे दी है. जल्द ही वहां मिनी पीडीएस (PDS) गोदाम का निर्माण हो जाएगा. अब देखना यह होगा कि इस पीडीएस गोदाम का निर्माण कब तक होता है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक