रायपुर। छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ 1 से 7 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाएगा. संघ इसे हरियाली सप्ताह के रूप में मनाएगा. अपनी इस अभिनव पहल के अंतगर्त संघ की ओर से 5 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है.
छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान में 1 जुलाई को समस्त राजस्व कर्मचारी/अधिकारी सुबह 8 से 11 बजे तक श्रम दान करते हुए पौधारोपण करेंगे.
उन्होंने कहा कि हम शासकीय कर्मचारी अपने पदीय कर्तव्य के साथ-साथ व्यस्तम जीवन से यदि पर्यावरण की प्रदूषण को कम करना चाहते हैं और प्रकृति के वास्तविक स्वरूप में उसे लाना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल माध्यम पेड़ लगाना ही है.
उन्होंने बताया कि संघ की ओर से कार्यक्रम छग कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रान्ताध्यक्ष नीलमणी दुबे, छग राजस्व निरीक्षक संघ के प्रान्ताध्यक्ष दीपचंद भारती, राजस्व पटवारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष भागवत कश्यप के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक