देशभर में जहां एक तरफ़ लोगों को कोरोना जैसे महामारी से आंशिक निजात मिल ही रही थी कि ‘बर्ड फ्लू’ ने लोगों को सतर्क कर दिया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हर दिन पक्षियों के अकारण मौत का मामला सामने आ रहा है.

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में कौओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले दो दिन में करीब 10 कौओं की मौत हुई है. पक्षियों की मौत किन वजहों से हुई है यह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन ‘बर्ड फ्लू’ की आशंका जताई जा रही है.

बता दें कि बालोद जिले में 14 जनवरी को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद वन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम सभी जिलों में विशेष गश्त के साथ ही अलर्ट मोड में है.