रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली शहर स्थित दाऊपारा खरीदी केंद्र में धान का टोकन नहीं कटने और धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही धान खरीदी प्रभारी और कर्मचारियों को बंधक बनाकर समिति केंद्र में ताला जड़ दिया. नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद मामला शांत हुआ.

दरअसल दाऊपारा धान खरीदी केंद्र में बारदाना की कमी है. खरीदे गए धान का उठाव भी नहीं हुआ है. जिस कारण अभी ना किसानों को धान का टोकन दिया जा रहा, ना ही धान खरीदी हो रही है. यही वजह है कि किसानों का समिति के कर्मचारियों पर गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने हंगामा करते हुए खरीदी केंद्र में ताला लगा दिया.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मारुति मेंटनेंस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, गैस रिसाव होने से लगी आग, दो कर्मचारी घायल 

तालाबंदी की सूचना पर नायाब तहसीलदार राहुल कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देते हुए ताला तोड़कर खरीदी प्रभारी और कर्मचारियों को रिहा करवाया. उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा दिया गया. उठाव की समस्या से दिक्कत हो रही है. उठाव के लिए टेंडर की प्रक्रिया हाईकोर्ट में स्टे लगा हुआ है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा और किसानों को टोकन और खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि धान उठाव की समस्या पूरे जिले में बनी हुई है.