रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला गांव स्थित मारुति मेंटनेंस वर्कशॉप में बड़ा हादसा हुआ है. मेंटनेंस कार्य के दौरान अचानक गैस रिसाव होने से आगजनी की घटना हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे में वर्कशॉप के दो कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा इतना भयानक था कि आधे घण्टे तक आग धु-धु कर जलता रहा. घटना का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आग की लपटे निकली और चारों तरफ फैल गया. इस वर्कशॉप में गैस रिसाव की यह दूसरी घटना है. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई पर बनेगी बॉलीवुड फ़िल्म, अभिनेत्री विद्याबालन और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में आएंगे नजर
आसपास के लोगों का कहना है कि यहां गैस रिफलिंग का कार्य भी किया जाता है. हादसा बुधवार देर शाम का है. जब अचानक से गैस का रिसाव हो गया. जिसके बाद वाइंडिंग करते वक्त निकली चिंगारी से आग लग गई. रिहायसी इलाका होने के कारण आसपास के लोगों में घटना से वक्त भय का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस वर्कशॉप में इस तरह का हादसा हो चुका है. इसके बावजूद अव्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया.