सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली पद्मभूषण और पद्मविभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनेगी. तीजन के किरदार में अभिनेत्री विद्याबालन और महानायक अमिताभ बच्चन उनके नाना ब्रजलाल के किरदार में नजर आएंगे. फ़िल्म निर्माताओं ने तीजन बाई के साथ औपचारिकताएं कर पूरी ली है, जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी.
फिल्म बनाने के सिलसिले में तीजन बाई से मुलाकात क़रने और छत्तीसगढ़ी सीखने विद्याबालन जल्द रायपुर आएंगी. बचपन में तीजन अपने नाना से महाभारत की कहानियां सुनती थीं और धीरे-धीरे पूरी कथा उन्हें याद हो गई. तंबूरे के साथ गाये जाने वाले लोक गीत-नाट्य पंडवानी की वह पहली महिला गायिका बनीं. तीजन बाई पंडवानी गायन के क्षेत्र के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है.
मीडिया से बीतचीत में तीजन बाई ने बताया कि उनकी फिल्म निर्माता कंपनी से बातचीत हो गई है. पिछले दिनों ही उन्हें बताया गया था कि उनकी जीवनी के बारे में जानकारी लेने और छत्तीसगढ़ी सीखने अभिनेत्री विद्या बालन उनके पास आने वाली हैं. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं मेरे घर बिल्कुल भी नहीं आएं. मैं बाहर ही किसी क्षेत्र में उनसे मुलाकात कर लूंगी. बता दें कि तीजन बाई को साल 2003 में पद्मभूषण और साल 2019 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: तीन साल में मार गिराए गए 216 नक्सली, 966 ने किया सरेंडर, देखें जिलेवार आंकड़े
इसे भी पढ़ें- टैक्स चोरी रोकने केंद्र का नया कदम, 50 लाख से अधिक के कारोबार पर 1% जीएसटी करना होगा नकद भुगतान
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठिठुरन, राजधानी समेत कई जिलों के तापमान में आई गिरावट
इसे भी पढ़ें- 8 साल से बिछड़े युवक को मिला परिवार, यूपी में परिजनों से मिलाकर बीजापुर पुलिस ने दिया मानवता का परिचय