मनोज कुमार राजनांदगाँव/रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी में घटित अपहरण की घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्काल इस मामले में पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव से बात की है. उन्होंने एसपी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नैतिक दुल्ला की सकुशल रिहाई के लिए प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. जो भी प्रयास इस मामले में हो सकता सब किया जाए. बिना देर किए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

http://अपहरण अपडेट : लल्लूराम डॉट कॉम से एसपी ने कहा- महाराष्ट सहित सीमावर्ती जिलों को किया गया अलर्ट, चारों ओर से की गई घेराबंदी

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक 
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नैतिक का अपहरण उनके घर से 200 मीटर की दूर पर हुआ. अपहरण करने वाले बाइक सवार दो युवक थे. युवक नैतिक से पता पूछने के बहाने उससे बात कर रहे थे और उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए. नैतिक बार-बार नहीं जाऊंगा नहीं जाऊंगा करके बोल रहा था. तभी मैं घर में गई और अपने रिश्तेदारों को बताई कि नैतिक को 2 लोग उठाकर ले गए है. जिस बाइक पर नैतिक का अपहरण हुआ है वह बाइक सर्कस में यूज़ की जाती है और उस बाइक का साइलेंसर फटे होने के कारण उस बाइक की आवाज बड़ी ही जोर- जोर से आ रही थी । आसपास के लोगो ने बताया कि यह बाइक सवार दो-तीन दिन से लगातार मोहल्ले में चक्कर काट रही थी.

http://BREAKING : होटल व्यवसायी के 8 वर्षीय पुत्र का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने घर के पास वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने शहर में किया नाकेबंदी

वहीं इस मामले में डीआईजी रतन लाल डांगी का कहना है कि मामले की सूचना से जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है.