रायपुर। आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब राज्योत्सव के साथ तीन दिनों का अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव भी होगा. हर साल 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दो दिनों का राज्योत्सव होगा. इस उत्सव में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. वहीं तीन दिनों का अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव होगा. इसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

उन्होंने कहा कि पहला साल का आयोजन था. कहीं कुछ कमी रही होगी तो उसे आने वाले साल में पूरा करेंगे. इस आयोजन से हमें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला है. हमें दुनिया भर की आदिम संस्कृति को जानने का अवसर मिला है. निश्चित तौर पर आदिवासी की कला और संस्कृति बेहद समृद्ध है. मैं यकीन से कह सकता हूँ कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति कितना प्राचीन यह आज इस मंच से दुनिया ने भी देख लिया है.